अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. इंदौर में इन दिनों 75 फीट ऊंचा डांडिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग ऊंचे डांडिया को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के टी जी एल गरबा महोत्सव में इस डांडिया को सजाया गया है. चार दिवसीय टी जी एल गरबा महोत्सव गुरुवार से ही आरम्भ हो चुका है. जहां बड़ी संख्या में लोग इस विशाल डांडिया को देखने के साथ-साथ ही गरबे का लुत्फ उठाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. जहां इस गरबा महोत्सव के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है इसीलिए इस गरबा महोत्सव को भव्य बनाया जा रहा है. डांडिया महोत्सव में पहले दिन मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और बबीता का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता भी पहुंचे थे.
यहां पर 80 क्विंटल लोहे से बनाए गए 75 फीट ऊंचे डांडिया का अनावरण भी किया गया. यह अब तक बना देश में सबसे बड़ा डांडिया है. जिसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दावेदारी भी प्रस्तुत की गई है. कार्यक्रम के आयोजक मयूर भाई कुंभानी और धर्मेश जागीरदार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 19 से 22 अक्टूबर तक लाभ गंगा परिसर में किया जा रहा है. इस गरबे के पहले दिन ही हजारों की संख्या में लोग आए. पूरी तरह गुजराती थीम पर आयोजित इस पंडाल को गुजरात के कलाकारों ने ही तैयार किया है. रंग- बिरंगे वस्त्र पहने और परंपरागत गुजराती गरबा की थीम धुन पर हजारों लोग एक साथ थिर रहे हैं. गरबे में 20 अक्टूबर को जॉली राठौर ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी.
बड़े कलाकार भी पहुंच रहे
21 अक्टूबर को भाई भाई फेम अरविंद वेगड़ा, 22 अक्टूबर को मेरी मर्जी फेम देवांग पटेल प्रस्तुति देंगे. कपिल शर्मा शो में दादी की भूमिका निभाने वाले अमी असगर, मिसेस यूनिवर्स मोना शाह खास तौर पर उपस्थित होंगे.
.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 10:42 IST