राहुल देव/इंदौर. बसंत पंचमी पर इंदौर के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सुबह से ही शुरू हो गए. वहीं दुर्गा माता मंदिरों में भी गुप्त नवरात्रि के चलते अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में बसंत पंचमी के अवसर पर विजय नगर चौराहे के पास स्थित मंदिर को पुस्तकों से सजाया गया है. दूसरे दिन यह पुस्तकें जरूरतमंद बच्चों को वितरित की जाएंगी.
मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही देवी सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. इंदौर के देवी मंदिरों में जहां गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में अनुष्ठान सुबह से ही शुरू हो गए, वहीं सरस्वती मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई.
सजावट में यह भी शामिल
मंदिर के पुजारी राहुल यादव ने बताया कि पहली बार बसंत पंचमी के अवसर पर इस तरह का श्रृंगार किया गया है. स्टेशनरी आइटम के सेट में दो नोटबुक, स्लेट, चॉक, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर आदि रखे गए हैं. राहुल यादव के मुताबिक मंदिर में पूजन, अभिषेक और यज्ञ का आयोजन भी गुप्त नवरात्रि के चलते हो रहा है. बसंत पंचमी पर सुबह से मां कालका के दर्शनों और पुस्तकों से सजे मां के दरबार को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
अनेक मंदिरों में आयोजन
बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के सरस्वती माता के मंदिरों में अनेक आयोजन आयोजित किए गए. श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित अनुष्ठान में सुबह देवी सरस्वती का अभिषेक, शृंगार, पूजन हुआ और देवी को छप्पन भोग अर्पित किए गए. इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी माता का पूजन किया गया.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 16:04 IST