इंदौर में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दबे

under construction house collapses

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे की जांच की जा रही है और ठेकेदार की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने बताया कि उषा नगर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो श्रमिक मलबे में दब गए। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घंटे चले अभियान के दौरान मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कामले ने बताया कि उपचार के बाद दोनों मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है। थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे की जांच की जा रही है और ठेकेदार की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *