इंदौर में डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं रणजीत सिंह, शौक नहीं… इसके पीछे दर्द भरी कहानी

राहुल दवे/इंदौर: सिर्फ इंदौर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक पुलिस रणजीत सिंह काफी फेमस हैं. इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर ड्यूटी करते हुए अक्सर उनको देखा जा सकता है. वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, क्योंकि उनका ड्यूटी करने का तरीका कुछ हटके है. रणजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं. उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है, लोग भी सड़क के नियमों का पालन करते हैं.

लेकिन, रणजीत सिंह ने ड्यूटी यह डांसिंग तरीका किसी प्रसिद्धि के लिए नहीं अपनाया है, बल्कि इसके पीछे एक दर्द भरी कहानी है. रणजीत सिंह के एक दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने ठान लिया कि अब लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपने डांस के शौक के जरिए कदम बढ़ाया तो फिर पीछे नहीं हटे.

पुलिस अफसर बनने की थी इच्छा
रणजीत बताते हैं कि उनके पिता पुलिस में थे. उन्हें देखकर उनकी शुरू से ही पुलिस ऑफिसर बनने की इच्छा थी. उन्हें पुलिस की वर्दी बहुत पसंद थी. साथ ही डांसर बनने का सपना भी था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका. यही कारण रहा कि उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी और अब डांसिंग का शौक भी पूरा कर लेते हैं.

ठान लिया था यह करूंगा
रणजीत के मुताबिक, उनके 20 साल के दोस्त की हादसे में मौत हो गई. तभी से ठान लिया था कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करेंगे. यातायात के नियमों का पालन कराएंगे. ड्यूटी करने के साथ एक बार ख्याल आया कि डांस करते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया जाए. बस तभी चौराहे पर डांस और ट्रैफिक कंट्रोल करना शुरू कर दिया.

शुरू में परेशानी हुई, लोग हंसे भी
2003 से ट्राफिक पुलिस विभाग में आए रणजीत का कहना है कि शुरुआत में डांस करते हुए ट्राफिक संभालने में परेशानी का सामना भी करना पड़ा. कई बार लोग देखकर हंसे भी, लेकिन करीब छह माह बाद धीरे-धीरे वह कामयाब होने लगे और अधिकारियों का भी फुल सपोर्ट मिलने लगा.

मिला जीवन रक्षा पदक
रणजीत सिंह को वर्ष 2019 में जीवन रक्षा पदक भी मिला चुका है. बताते हैं कि 13 लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी. तत्कालीन आईजी ने उन्हें यह पदक देकर सम्मानित किया था. रणजीत सिंह का कहना है कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए ट्रैफिक सेंस हम सबको मिलकर जगाना होगा. चौराहे पर मेरा डांस का सपना पूरा हो रहा है और वाहन चालक देखकर मुस्कुराते हुए निकलने के साथ ही ट्रैफिक रूल्स भी फॉलो करते हैं.

Tags: Indore news, Local18, Mp news, Road Safety

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *