राधिका कोडवानी/इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों गली-चौराहों पर एक अनोखा पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें “एपी” के लापता होने की सूचना है. आमतौर पर लोग घर के सदस्य या रिश्तेदार के गुम हो जाने पर गुमशुदा का विज्ञापन जारी करते हैं, लेकिन ये मामला कुछ अलग है. दरअसल, एपी कोई इंसान नहीं बल्कि एक तोता है, जिसके गुम होने का पोस्टर जगह-जगह लगा है.
खास बात ये कि तोते को ढूंढ कर लाने वाले को 5000 रुपये भी मिलेंगे. इंदौर के पलासिया क्षेत्र के घर में पले एक तोते के लापता हो जाने पर परिवार ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं. इसमें लिखा है कि यदि किसी को भी उनका प्यारा तोता दिखे तो तुरंत संपर्क करें. इस पर मालिक ने 5 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है. पोस्टर पर तोते का फोटो और वरुण-शेखर का मोबाइल नंबर भी दिया गया है.
खल रही है कमी
पलासिया क्षेत्र की निवासी देवाशीष के मुताबिक, तोता एपी को बहुत तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला. अंत में परिवार ने शहर में उसके लिए होर्डिंग लगवाए हैं. सोशल मीडिया पर कैंपेन भी की है. घर में एपी के साथ एक पक्षियों का जोड़ा भी है, लेकिन एपी की अठखेलियां घर को रोशन करती थी, इसलिए उसकी कमी खल रही है.
तेज आवाज से दुबक कर बैठ जाता
वहीं, परिवार की हिना बताती हैं कि चार माह में एपी परिवार का सदस्य बन गया था. एक सदस्य की तरह देखरेख करते थे. लंबे समय से घर में पले होने की वजह से कुछ शब्द बोलता भी था, लेकिन अब उसके गुम हो जाने की वजह से सभी परेशान हैं. परिवार में ऐपी मेरे सबसे करीब था. जब भी मैं घर पर होती तो मेरे कंधे पर आकर बैठ जाता. घर का रिनोवेशन भी चल रहा तो कभी आवाज़ के डर से कोने में दुबक कर बैठ जाता और कुछ देर में निकलता. लेकिन, 4 फरवरी को समझ नहीं आया क्या हुआ और वो लापता हो गया. कई जगह तलाशा लेकिन, नहीं मिला तो विज्ञापन जारी किया.
टेनिक कोर्ट के पास मिला था
हिना ने आगे बताया कि इंदौर के टेनिस कोर्ट के पास वह तोता मिला था. तब उसके पंख कटे थे और डरा हुआ भी था. घर में उसे अच्छा माहौल मिला तो शरारतें शुरू कर दीं. सभी सदस्यों के कंधे पर बैठ कर घूमता. उसके पंख भी आने लगे, लेकिन वैसे तो घर में हमने उसको पिंजरे में कैद नहीं किया, मगर जब वह गार्डन में रहता तो उसकी सुरक्षा के लिए पिंजरे में रखते.
.
Tags: Indore news, Local18, Mp news, Unique news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 16:51 IST