अग्निकांड की शिकार महिला के पड़ोसियों का कहना है कि वह लकवे से पीड़ित होने के कारण समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सकी और लपटों में घिर गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर था, जबकि इसके आधार तल पर किराने की दुकान है।
इंदौर। इंदौर में दो मंजिला इमारत स्थित घर में मंगलवार को भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से अनीता गोयल (48) और उनका बेटा मयंक गोयल (25) बुरी तरह झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उनके बेटे का उपचार जारी है।
अग्निकांड की शिकार महिला के पड़ोसियों का कहना है कि वह लकवे से पीड़ित होने के कारण समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सकी और लपटों में घिर गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर था, जबकि इसके आधार तल पर किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़