राहुल दवे/इंदौर. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इससे 18 दिन पहले ब्रह्ममुहूर्त में मां अहिल्या की नगरी इंदौर के पश्चिम क्षेत्र का पांच किलोमीटर लंबा मार्ग राममयी नजर आया. रणजीत अष्टमी पर रणजीत हनुमान मंदिर से अलसुबह निकली प्रभातफेरी में हर तरफ भगवा ही नजर आया. सुबह पांच बजे निकली इस प्रभातफेरी को महूनाका पहुंचने में करीब तीन घंटे लगे. हर तरफ सिहंस्थ सा नजारा दिखाई दिया. लाखों की संख्या में भक्त प्रभातफेरी में शामिल हुए.
इस दौरान हर तरफ जय श्रीराम और जय रणजीत के नारे लगते रहे. हर तरफ प्रभु श्रीराम नजर आए. इसके लिए खास तैयारी की गई थी, जहां इसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की वृहद प्रतिकृति रही. 40 फीट लंबी, 15 फीट चौड़ी और 21 फीट ऊंचाई है. प्रभातफेरी के लिए 125 स्वागत मंच लगाए गए थे और हर स्वागत मंच पर प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए. पूरा मार्ग भगवा ध्वजों से सजाया गया था.
इसी के साथ चार दिनी रणजीत अष्टमी महोत्सव का समापन भी हो गया. इसकी व्यवस्था नि:स्वार्थ भाव से जुड़े रणजीत भक्त मंडल के 2 हजार सदस्यों ने संभाली. मंडल में 22 हजार रजिस्टर्ड सदस्य हैं. इस भक्त मंडल की खासियत है कि इसमें कोई पदाधिकारी नहीं बल्कि सभी समान रणजीत बाबा के भक्त है. मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिष्ठा का अवसर हर सनातनी के लिए खास है. इसके चलते इस बार रणजीत अष्टमी महोत्सव को भगवान श्रीराम को समर्पित किया गया था. प्रभातफेरी रणजीत हनुमान मंदिर, द्रविड नगर, महू नाका चौराहा से घूमकर अन्नपूर्णा मंदिर रोड पर पहुंची. इसके बाद नरेंद्र तिवारी मार्ग से होते हुए पुन: रणजीत हनुमान मंदिर पर पहुंची.
बंगाल के 10 कलाकारों ने एक माह में किया तैयार
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की विशाल प्रतिकृति का निर्माण बंगाल के 10 कलाकारों द्वारा एक माह में किया गया. इसका निर्माण लोहा, लकड़ी, कपड़ा, थर्माकोल से किया गया. इसे डिजाइनर जाली और रंगों से सजाया गया। यह प्रतिकृति को 16 पहिए वाली गाड़ी पर रखकर झांकी की तरह प्रभातफेरी में शामिल किया गया था.
7 भजन गायक, महाकाल की मंडली
बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में इस बार 7 भजन गायक शामिल हुए. भजन गायकों के अलावा महाकाल की मंडली भी यात्रा में शामिल रही. यात्रा लौटकर रणजीत हनुमान मंदिर पहुंची. यहां प्रसाद वितरण किया गया. प्रभात फेरी में इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़, इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला, महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास भी मौजूद रहे.
रक्षा सूत्र किए वितरित
रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि प्रभात फेरी में शामिल भक्तों को नि:शुल्क रक्षा सूत्र वितरित किए जा रहे हैं. पिछले साल लगभग चार से पांच लाख भक्त प्रभात फेरी में शामिल हुए थे. इस बार यह संख्या और ज्यादा होने का अनुमान है. भक्त यात्रा में ध्वजा लेकर शामिल हुए. ध्वजा पर भगवान रामजी का चित्र अंकित था. इस बार चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 1 जनवरी को ध्वजा रोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कलेक्टर के द्वारा ध्वजा रोहण कर 11 हजार ध्वजाओं का पूजन किया गया था. 2 जनवरी को मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया.
पूरे यात्रा मार्ग पर कदम-कदम पर स्वागत मंच
यात्रा मार्ग रणजीत हनुमान मंदिर से द्रविड़ नगर चौराहा, महू नाका चौराहा से घूमकर अन्नपूर्णा मंदिर रोड, फिर नरेंद्र तिवारी मार्ग से टर्न लेकर रणजीत हनुमान मंदिर रहा. रूट पर कदम-कदम पर स्वागत मंच लगाए गए. भक्त मंडल के सदस्य रथ के आगे रस्से का घेरा लेकर चलते दिखाई दिए.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:23 IST