इंदौर में गुलाब ही गुलाब… एक छत के नीचे यहां देख सकते हैं 3 हजार प्रजातियां

राहुल दवे/इंदौर:देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर में अब गुलाबों की बहार छाएगी. यहां एक ही छत के नीचे अलग-अलग किस्मों की गुलाब की तमाम प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा. आयोजित प्रदर्शनी में करीब 3 हजार गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी होने वाले इस आयोजन के लिए शहरवासी भी बेताब हैं.

गुलाब के फूलों और पौधों की यह अनोखी प्रदर्शनी इंदौर के गांधी हाल में 3 और 4 फरवरी को लगाई जाएगी. मालवा रोज सोसायटी द्वारा हर साल यह प्रदर्शनी काआयोजन किया जाता है. इस बार 3 और 4 फरवरी को गांधी हाल में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के साथ ही गुलाब उद्यान स्पर्धा भी आयोजित की जा रही है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.

इन प्रजातियों के गुलाब लगाए
स्पर्धा के तहत गुलाब विशेषज्ञ पीथमपुर, देवास व इंदौर के गुलाब उद्यानों का अवलोकन कर रहे हैं. इनमें कुछ उद्यान ऐसे भी हैं, जहां पानी की कमी के बावजूद गुलाब के भरपूर फूल खिल रहे हैं. इन उद्यानों में पैराडाइज, गोल्डन स्टार, गोल्डन, मेलोडियन, फ्रेंडशिप रोज आदि प्रजाति के गुलाब लगाए गए हैं. जहां पानी की कमी है, उन उद्यानों में युक्का, लैंटाना, सेलिवियाना, क्लेरेंडेड्रान, अगेव आदि प्रजातियों के पौधे लगे हैं. इनके जरिए उद्यानों को आकर्षक बनाया गया है.

तीन हजार से अधिक गुलाब होंगे
मालवा रोज सोसायटी के अध्यक्ष डा. देव पाटोदी व सचिव डा. अरुण सराफ अनुसार शहर के गुलाब प्रेमियों को इस बार पुणे, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, देवास और पीथमपुर के भी गुलाब देखने को मिलेंगे. गुलाब प्रदर्शनी में तीन हजार से अधिक किस्मों के गुलाब आएंगे.यहां श्रेष्ठ किस्म के गुलाबों को विविध श्रेणियों में सम्मानित भी किया जाएगा. गुलाब के साथ यहां बोनसाई का प्रदर्शन भी हो रहा है.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *