राहुल दवे/इंदौर: एडीजी वरुण कपूर ने इंदौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक साथ 1200 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देते हुए साइबर सुरक्षा के मंत्र बताए. लंबे समय से साइबर क्राइम से बचाव और जागरूकता के लिए अनेक कार्यशालाएं लेने वाले एडीजी ने एक साथ इतने पुलिसकर्मियों-अधिकारियों को ट्रेनिंग देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
एडीजी वरुण कपूर ने खंडवा रोड स्थित डीएवीवी ऑडिटोरियम में लगातार 2 घंटे तक साइबर क्राइम पर ट्रेनिंग दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर अपराध को कैसे रोका जाए. पुलिसकर्मियों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी अवगत कराया. एडीजी ने ट्रेनिंग देते हुए पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी.
डीप फेक बड़ा खतरा
उन्होंने डीप फेक को बड़ा खतरा बताया. यह बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के लिए बड़ी समस्या बन सकता है. कहा कि इससे बचने के लिए हमें सोशल मीडिया और साइट्स पर कम से कम फोटो शेयर करनी चाहिए. पब्लिक प्रोफाइल की जगह प्राइवेट प्रोफाइल रखनी चाहिए, ताकि हर कोई हमारी फोटो का गलत इस्तेमाल न कर सके.
अनजान वीडियो कॉल न उठाएं
एडीजी कपूर ने सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए अनजान वीडियो कॉल न उठाने की बात भी कही. उनका कहना था कि कई बार अनजान वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें की जाती हैं. इंटरनेट का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बताया कि सुरक्षा की मानसिकता बनाएं. शॉर्टकट से बचें, लालच से बचें. कुछ भी करने से पहले सोचें. ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखें. साइबर की दुनिया में आंख बंद करके विश्वास मत करें.
इन्हें दी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग में जिला पुलिस बल इंदौर, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्रथम वाहिनी और 15वीं वाहिनी विसबल, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल एवं रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.
मिला सर्टिफिकेट
इस ट्रेनिंग के साथ एडीजी कपूर ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया. उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव और सचिव डॉ. तिथि द्वारा प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया.
.
Tags: Indore news, Indore Police, Local18, World record
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 17:50 IST