इंदौर के इस सेंटर से 43 युवाओं ने MPPSC में मारी बाजी, रंग लाई सबकी मेहनत

राहुल दवे/इंदौर. एमपीपीएससी में इंदौर में बने सरकारी सेंटर के 43 युवाओं ने एक साथ बाजी मारी है. पूरे पारिवारिक माहौल में यहां इन युवाओं की शिक्षा-दीक्षा प्राचार्य व स्टाफ द्वारा दी गई. इन्हें ट्रेंड किया गया. परिणाम आने के बाद सेंटर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

राज्य शासन के अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में आने वालों को एमपीपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं के पूर्व की तैयारी कराई जाती है. इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले केंद्र के 43 युवाओं को विभिन्न पद हासिल हुए हैं.

नि:शुल्क दिया गया प्रशिक्षण
प्राचार्य अलका भार्गव ने बताया कि केंद्र में आने वाले युवाओं को पारिवारिक माहौल में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. इस बार एमपीपीएससी में चयनित 43 युवाओं में अनुसूचित जाति के 11 तथा अनुसूचित जनजाति के 25 युवा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो और पिछड़ा वर्ग के पांच युवा शामिल हैं.

तीन डिप्टी कलेक्टर, चार डीएसपी
प्राचार्य के मुताबिक, केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में से तीन युवा डिप्टी कलेक्टर पद, चार युवा डीएसपी पद के लिए प्रमुख रूप से चयनित हुए हैं. साथ ही 6 युवा कोषालय अधिकारी, लेखा अधिकारी, सहायक संचालक वित्त, चार युवा वाणिज्यकर अधिकारी, दो युवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एक युवा सहायक संचालक खाद्य/जिला सिविल आपूर्ति अधिकारी, तीन युवा सहायक संचालक स्कूल शिक्षा, पांच युवा सहायक संचालक उद्योग, चार युवा नायब तहसीलदार शेष आबकारी निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक, मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा आदि पदों के लिए चयनित हुए हैं.

Tags: Indore news, Mp news, MPPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *