मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हाई राइज बिल्डिंग में भयंकर आ लग गई. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कई कंपनी के ऑफिस है. आग लगने की सूचना मिलने ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने के प्रयास जारी है. बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की सूचना भी मिल रही है.
रेस्क्यू के लिए SDERF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम लगातार किया जा रहा है. 15 लोगों के बिल्डिंग के ऊपर फंसे होने की जानकारी फिलहाल सामने आ रही है. इतना ही नहीं बिल्डिंग में फंसे लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
.
Tags: Fire, Indore news, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 18:39 IST