इंदौर: किसानों के साथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, नाइट कल्चर का भी विरोध

इंदौर. इंदौर में आज कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों के साथ उनकी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने सड़क पर उतरे. तो वहीं महिला कांग्रेस ने शहर के नाइट कल्चर के विरोध में पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस से काफी बहस और झूमाझटकी भी हुई.

इंदौर में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में रेती मंडी चौराहे पर हज़ारों किसानों ने ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया. ये किसान जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राउ से आए थे. इन्होंने चक्का जाम कर दिया. यह किसान नावदा पंथ से ट्रैक्टर रैली के रूप में पहुंचे थे. प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस फ़ोर्स वाटर केनन के साथ तैनात थी. कांग्रेस विधायक पटवारी ने कहा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान परेशान हैं.

राउ का रास्ता रोका
इंदौर में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में रेती मंडी चौराहे पर किसानों ने ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया. किसानों को सड़क पर देखकर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स पहुँच गया. कई पुलिस अफ़सरों ने सड़क पर मोर्चा सँभाल लिया. राजीव गांधी चौराहे से राउ जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर पुलिस ने बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP Elections : मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे पर टेंशन, आम आदमी पार्टी के बाद अब सपा ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत!

यह हैं किसानों की मांगें
किसानों का कहना है एमपीआईडीसी 16 गांव की जमीन ले रहा है. हम सभी किसान इसका विरोध कर रहे हैं. पहले ही 16 गांव की ज़मीन एयरपोर्ट, डायमंड पार्क, एसटीआई पीथमपुर रोड, रेलवे, नहर आदि में ली जा चुकी है. बची हुई ज़मीन भी सरकार स्कीम में लेकर उद्योगों को देना चाहती है. हम सभी किसान इसके ख़िलाफ़ हैं.
 
इन गांवों की है ज़मीन 
सरकार जो जमीन लेने की तैयारी में है. उसमें नैनोद, रिजलाय, बिसवावदा, नावदा पंथ, सिंदौडा, सिंदौडी, रंगवासा, मोकलाय श्री राम तलावली, नरलाय, केरडिया बरडी, सोनवाय, भैंसलाय, धन्नड, डेहरी शामिल हैं.

नाइट कल्चर के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
उधर महिला कांग्रेस भी आज पूरी तैयारी से सड़क पर उतरी. इंदौर में नाइट कल्चर की आड़ में बढ़ते अपराध और अश्लीलता के खिलाफ महिला कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुज्जत भी हुई. नाइट कल्चर के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. वो इसे बंद करने की शुरू से मांग कर रही है.

Tags: Farmers Demonstration, Indore News Update, Jitu Patwari, Madhya pradesh latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *