मोहित भावसार/शाजापुर: युवाओं में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेना भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. ऐसे युवा जो सेना में जाने का सपना देख रहे थे, उनका इंतजार खत्म हुआ. 2024 सेना भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह है तारीख
सेना भर्ती 2024-25 के तहत मध्य प्रदेश के महू स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय महू से कर्नल विजय सिंह कोल के निर्देशन में सेना भर्ती रैली वर्ष 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है.
इन शहरों में एग्जाम
मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिले आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर एवं उज्जैन के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किए जा रहे हैं. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे.
इस वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं
पंजीयन आर्मी भर्ती रैली के पंजीयन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकता है. भर्ती से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त किया जा सकता है.
.
Tags: Army Bharti, Indian Army Recruitment, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 17:39 IST