‘इंडिया’ में फूट पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ममता को …

हाइलाइट्स

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की बड़ी जिम्मेदारी.
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी को मनाना चाहिए.
ममता ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की बड़ी जिम्मेदारी है. आगामी लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने संबंधी बयान को लेकर पत्रकारों के सवाल पर यादव ने कहा कि ‘ममता बनर्जी ने अकेले लड़ने के लिए कहा है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए. छोटे दलों को साथ लाने की कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है.’ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हैं.

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कोई सुगबुगाहट नहीं है और हमें उम्मीद है कि नीतीश जी राजग में शामिल नहीं होंगे, वह ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करेंगे.’ लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ‘बहुत मजबूत गठबंधन बन रहा है और यह गठबंधन सीट का नहीं बल्कि जीत का है.’

कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी, अखिलेश यादव ने कहा कि ‘जीत सीट बंटवारे की रणनीति का हिस्सा है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्‍होंने कहा कि ‘कन्नौज से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोगों का सफाया हो जाएगा. ज्ञानवापी सर्वे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और वे अपनी विफलता को छिपाने के लिए इसी तरह के कदम उठाएंगे.

बिहार में उठापटक के बीच कांग्रेस ने पहली बार खोला राज, नीतीश क्यों नहीं बने ‘इंडिया’ के PM उम्मीदवार

'इंडिया' में फूट पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ममता को ...

पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की गोलबंदी जिताएगी चुनाव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि ‘जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है, पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है और ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही लोकसभा चुनाव में एनडीए (राजग) को हराएगा.’ यादव ने कहा कि ‘भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न, शोषण, तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध ‘पीडीए’ जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है.’

Tags: Akhilesh yadav, CM Nitish Kumar, Congress, Mamta Banarjee

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *