इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, इन सीटों पर उलझा है मामला

रांची. लोकसभा का बिगुल बज चुका है. सभी दल चुनाव के मैदान में कूद पड़े हैं. राज्य के विपक्षी दल बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है और उनकी सहयोगी दल भी चुनावी तैयारी में जुट गई है. लेकिन, इंडिया गठबंधन में सीटों का पेच अब तक नहीं सुलझ पाया है. दो सीटों को लेकर मामला फंस रहा है.

राजद की ओर से अब तक सीट बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं आया है. पलामू सीट राजद के लिए तय की गई है. लेकिन, राजद का दबाव चतरा सीट के लिए भी है. इस सीट से मंत्री सत्यानंद भोक्ता भाग्य आजमाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस है कि यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. वैसे राजद का सीट का बंटवारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को तय करना है लेकिन लालू प्रसाद बिहार के समीकरण में उलझे हुए हैं. इसकारण झारखंड में सीट बंटवारे में उहापोह की स्थिति है.

Loksabha Election: झारखंड में इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, इन सीटों पर उलझा है मामला

लोहरदगा से चमरा लिंडा की दावेदारी

इधर लोहरदगा सीट का मामला झामूमोके साथ फंसा है कांग्रेस किसी भी स्थिति में यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं झामूमो से चमरा लिंडा का दबाव है कि यह सीट उन्हें चाहिए. जेएमएम चुनावी समीकरण का हवाला देकर चमरा लिंडा के लिए सीट मांग रहा है. इधर कांग्रेस ने गीता कोड़ा के भाजपा जाने के बाद यह सीट जेएमएम के लिए छोड़ने को तैयार दिख रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस दोनों सीट कांग्रेस के लिए छोड़ नहीं सकती है.

BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक, क्या दोबारा होगी परीक्षा? लाखों में मिला था पास करवाने का ठेका

हजारीबाग से यशवंत के संपर्क में कांग्रेस

दूसरी ओर हजारीबाग सीट पर कांग्रेस का कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है. वैसे सुत्रों की माने तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के संपर्क में हैं. वैसे मिली जानकारी के अनुसार यशवंत सिन्हा ने फैसले के लिए कुछ वक्त मांगा है. इससे पहले अंबा प्रसाद हजारीबाग सीट का दावा की थी लेकिन इडी की जांच के बाद उनका नाम भी ठंडे वस्ते में चला गया है. अब देखना है कि गठबंधन कब और कैसे इस पेंच को सुलझाता है.
*राहुल देव कुमार*

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *