नई दिल्ली. पांच राज्यों के बीजेपी (BJP) से सीधे मुकाबले में कुछ राज्यों में जीत की आहट ने कांग्रेस (Congress) का कॉन्फिडेंस हाई कर दिया है. कर्नाटक, हिमाचल जैसे राज्यों में पार्टी विधानसभा चुनाव जीत भी चुकी है. अब 2024 में पीएम मोदी को टक्कर देने की रणनीति के तहत कांग्रेस चुनावी राज्यों में जीत और बेहतर प्रदर्शन की ओर देख रही है. इसके जरिए वो न सिर्फ मुख्य विपक्षी दल का रसूख बढ़ाना चाहती है बल्कि बीजेपी को टक्कर देने में सक्षम एकमात्र विरोधी दल के रूप में दिखना भी चाहती है.
अगले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है. कांग्रेस चाहती है कि इन राज्यों में कांग्रेस का वोट काटने के लिए मैदान में उतरी आप, सपा और लेफ्ट के दलों को भी उनकी राजनीतिक हैसियत दिखाई जाए. अगर इन राज्यों में कांग्रेस जीत हासिल करती है तो ना सिर्फ ये भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी होगी बल्कि इंडिया गठबंधन के छोटे दलों को भी सबक मिलेगा.
चारों राज्यों में कांग्रेस ने कराया आंतरिक सर्वे
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी, भाजपा से सीधे मुकाबले में है. हालांकि तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति से कांग्रेस की सीधी टक्कर है. इन चारों राज्यों में पार्टी को आंतरिक सर्वे और जमीनी हकीकत जानने के बाद लगता है कि वो यहां जीत हासिल कर भाजपा के विजय रथ को रोक सकती है. भाजपा और पीएम मोदी को हराने के नाम पर बने गठबंधन में चुनावी राज्यों में फूट पड़ गई है. अब कांग्रेस अपने ही सहयोगियों को हराने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
गठबंधन के दलों के दावे न बढ़ जाएं
कांग्रेस जानती है कि अगर थोड़े वोट या कुछ विधायक भी इन चुनावी राज्यों में इंडिया गठबंधन के दल पा जाते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में उनके दावे बढ़ जायेंगे जो कांग्रेस के लिए ही मुसीबत बन जायेंगे.
राजस्थान में सपा, AAP, लेफ्ट, बसपा, AIMIM कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिससे सीधा फायदा भाजपा को हो सकता है इसलिए कांग्रेस इंडिया के दलों के साथ ही बाकी दलों को भी घेरने के लिए तैयार है.
बीजेपी से सीधे मुकाबले में दिखने की रणनीति
कांग्रेस आलाकमान की रणनीति के मुताबिक चुनावी राज्यों में कांग्रेस हर वो काम करेगी जिससे वो बीजेपी से सीधे मुकाबले में दिखे. कांग्रेस सोशल मीडिया पर बीजेपी से टक्कर लेते दिखेगी. इसके अलावा कांग्रेस राज्यों में इंडिया गठबंधन के दलों को वोट देना मतलब बीजेपी को फायदा पहुंचाना, का संदेश भी देगी.
.
Tags: BJP, Congress, Opposition Parties, Opposition political parties
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 22:07 IST