इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर UP में यहां फ्री में मिलेगी चाट, दुकानदार ने दिया खुला ऑफर

आदित्य कृष्ण/अमेठी: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने वाली है. इस मैच को लेकर देश में धूम मची है. वहीं यूपी के अमेठी में एक छोटे दुकानदार की भारतीय टीम के लिए अनोखी दीवानगी देखने को मिली है. दरअसल, दुकानदार ने अपने टिकिया की दुकान को वर्ल्ड कप जीतने के बाद ग्राहकों के लिए पूरी तरीके से फ्री कर दिया है.दुकानदार ने बाकायदा इसका पंपलेट भी अपने दुकान पर चस्पाकिया है और इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिनभर दुकान पर टिकिया का स्वाद फ्री में ग्राहकों को कराने का वादा भी किया है.

अमेठी के गौरीगंज कस्बे के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता क्रिकेट प्रेमी है. सुरेंद्र गुप्ता वर्षों से क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी रखते हैं और खुद भी अब तक कई बार क्रिकेट खेल कर जनपद स्तर के साथ अलग-अलग स्थान पर होने वाले टूर्नामेंट में जीत भी चुके हैं. उन्होंने अपने टिकिया की दुकान पर एक पोस्टर चस्पाकिया है. जिसमें लिखा है कि वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद सोमवार को इस दुकान पर सुबह 10 बजे से टिकिया खत्म होने तक ग्राहकों सेकिसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा और टिकिया पूरी तरीके से मुफ्त रहेगी.

टिकिया खत्म होने तक वह ग्राहकों को टिकिया मुफ्त में खिलाएंगे

सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह बहुत बड़े क्रिकेट प्रेमी हैं. वह मैच के प्रति अपने दीवानगी रखते हैं. वर्ल्ड कप में इंडिया टीम के जीतने के बाद वह ग्राहकों से टिकिया का पैसा नहीं लेंगे. वह सोमवार को सुबह 10बजे अपनी दुकान जब खोलेंगे तो टिकिया खत्म होने तक वह ग्राहकों को टिकिया मुफ्त में खिलाएंगे. सुरेन्द्र का कहना है कि हमारा भारत देश वर्ल्ड कप जीतेगा तो हमारी टीम के साथ हमारे भारत देश का नाम होगा और हम यही चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम ही क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते.

फाइनल के पहले गजब का ऑफर

दरअसल, वर्ल्ड कप मैच को लेकर अनोखा ऑफर देने वाले दुकानदार सुरेंद्र गुप्ता गौरीगंज कस्बे के ही रहने वाले हैं. इन्होंने हनुमान तिराहे अमेठी रोड पर 5 वर्षों पहले टिकिया की दुकान खोली थी. इनकी दुकान भले ही छोटी है लेकिनअच्छी खासी चलती है. वहीं वर्ल्ड कप में जब इंडिया की टीम फाइनल लेवल पर पहुंची तो इन्होंने भी अपनी दीवानगी दिखाते हुए ग्राहकों को इंडिया के जीतने के बाद टिकिया फ्री खिलाने का ऐलान कर दिया.

Tags: Cricket world cup, Hindi news, Local18, Local18 World Cup, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *