05
खिलाड़ियों को सुबह का ब्रेकफास्ट, लंच, शाम का ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए अलग अलग लजीज मेन्यू परोसा जाएगा. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए नॉनवेज की बात करें तो फिश के मेन्यू पर ज्यादा फोकस किया गया है. इसमें इम्पोर्टेड फिश में रेड स्नैपर, ड्राउट, सालमन फिश के साथ साथ लोकल प्राउन परोसे जाएंगे. इसमें खास बात यह है कि नॉनवेज भी कम मसालेदार ग्रिल्ड और रोस्टेड ही रहेंगे.