हिना आज़मी/देहरादून. शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 शुरू किया गया था जो अब देहरादून भी पहुंच रहा है. इसका सीधा मतलब है कि देहरादून की युवा अब देहरादून को स्वच्छ दून बनाने में अपना सहयोग कर सकेंगे. अगर आपको भी अपने शहर देहरादून से प्यार है तो आप इसे गार्बेज फ्री बनाने के लिए केंद्र सरकार के अभियान इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 से जुड़ सकते हैं जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
पर्यावरणविद् नीना रावत का कहना है कि साल 2022 में केंद्र सरकार ने शहरों की सूरत निखारने के लिए एक अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि गार्बेज फ्री सिटी बनाने का सरकार का यह कदम बहुत सराहनीय है और इससे युवाओं को जोड़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि युवा ही प्रदेश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि हर तरह की परिस्थितियों को समझकर युवा पीढ़ी ही हल निकाल सकती है और देश को संभाल सकती है. उन्होंने बताया कि वह संस्थाओं के साथ मिलकर स्कूल, सोसाइटी और मॉल में जाती हैं और वहां लोगों को जागरुक करते हैं कि अपने वेस्ट को कैसे सैग्रिगेट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कूड़े के निस्तारण करने और गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए सैग्रिगेशन बहुत जरूरी है.
इस अभियान से आप भी जुड़ सकते हैं
देहरादून के सहायक नगर आयुक्त शांति जोशी ने जानकारी देते हुए कहा है कि देहरादून नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अव्वल दर्जे पर आने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार का अभियान इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 भी देहरादून पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एक टीम भेजी गई है जो देहरादून नगर निगम की टीम के साथ मिलकर युवाओं को जागरुक कर रही है और इस अभियान से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जोशी ने बताया कि 17 सितंबर 2023 को इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 की एक विशाल मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 2000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. यह संख्या बढ़ भी सकती है. अगर आप इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो आप माय गवर्नमेंट एप (My govt App) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इसमें बतौर वोलेंटियर जुड़ने वालों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 17:48 IST