रायपुर. रायपुर एयरपोर्ट पर 24 जनवरी की सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब इंडिगो एयरलाइंस ने बिना कोई सूचना दिए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया. इस वजह से यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा. ये यात्री दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु जा रहे थे. उन्होंने उड़ान के लिए यहां घंटों इंतजार किया. फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलते ही वे आपा खो बैठे. रायपुर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने जैसे-तैसे मामले को संभाला. यात्रियों ने एयरलाइंस को खूब खरीखोटी सुनाई. यात्रियों का कहना था कि अगर ये सूचना समय पर मिल जाती तो वे जाने का कुछ और इंतजाम कर सकते थे. विमान कंपनियों को किसी के समय की परवाह नहीं.
जानकारी के मुताबिक, यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह 6 से 7 बजे के बीच रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किया और कागजात की जांच के बाद लाउंज में आ गए. वे बड़ी देर तक इंतजार करते रहे. उन्होंने जब-जब एयरलाइंस प्रबंधन से उड़ान के बारे में पूछा तब-तब कहा गया कि मौसम की वजह से फ्लाइट लेट है, लेकिन आएगी. घंटों बीत जाने के बाद सुबह अचानक दस बजे सभी से कहा गया कि इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं.
एयरलाइंस ने मौसम खराब होने का दिया हवाला
इंडिगो ने रायपुर से दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 5215 और रायपुर से बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 0979 को रद्द कर दिया. सभी ने खराब मौसम का हवाला देकर उड़ानें रद्द कर दीं. इसका पता चलते ही यात्रियों ने आपा खो दिया. यात्री एक जगह इकट्ठे हुए और हंगामा खड़ा कर दिया. उनका कहना था कि एयरलाइंस कंपनियों को लोगों के समय की कोई परवाह नहीं है.
.
Tags: Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:35 IST