नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की विमान में बैठे 160 यात्रियों की जान उस वक्त हलक में आ गई, जब जयपुर से कोलकाता जा रही विमान (6E-784) का एक इंजन फेल हो गया. उस वक्त विमान की ऊंचाई 17 हजार फीट थी. करीब 35 मिनट बाद एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क करके पायलट ने विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया. यह विमान (6E-784) सोमवार को शाम 6:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी.
इंडिगो की विमान 6E-784 का जिस वक्त इंजन फेल हुआ था, उस समय विमान की ऊंचाई 17 हजार फीट थी. इंजन फेल होने की सूचना के बाद विमान में सवार यात्रियों की जान हलक में आ गई. लेकिन पायलट ने एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क करके अपनी सूझबुझ दिखाते हुए विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिग कराई. इससे पहले भी इंडिगो की विमान के साथ ऐसी घटना घट चुकी है.
बता दें कि बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरी इंडिगो की एक विमान में कुछ तकनीकी खराबी के कारण वापस एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. विमान ने बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद लैंडिंग की. हवा में तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान को सुबह 8.20 बजे हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.
सभी यात्री सुरक्षित थे. विमान के पक्षी के टकराने के कारण तकनीकी समस्या पैदा हुई थी. इसका बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान दोबारा उड़ान भर सका. विमान में सवार एक यात्री ने बताया था कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट ने हमें तकनीकी समस्या के बारे में बताया और विमान सुरक्षित रूप से भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उतर गया था.
.
Tags: Indigo, Indigo Airlines, Indigo flight
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 04:56 IST