इंटर में 45%से कम नंबर लाने वाले ना हों परेशाना!यहां मिल रहा ग्रेजुएशन का मौका

अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला का एकमात्र महाविद्यालय कार्तिक उरांव महाविद्यालय है, जो जिला के पालकोट रोड में स्थित है. जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्र -छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने का एकमात्र विकल्प है. जहां स्नातक, बीसीए कंप्यूटर ऑनर्स और मास्टर डिग्री की पढ़ाई होती है. जहां कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होती हैं, लेकिन रांची यूनिवर्सिटी के तहत संचालित के केओ कॉलेज में स्नातक में ऑनर्स करने के लिए इंटर में कम से कम 45 % लाना अनिवार्य है.
जिन लोगों के इंटर में 45 % से कम अंक हैं. वैसे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

केओ कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर 3606 में जनवरी सत्र 2024 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन लिया जा रहा है. जहां इंटर में 45 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले भी बीए – बीकॉम के विषय में ऑनर्स पेपर में सीधे नामांकन ले सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 29 फरवरी तक निर्धारित है. यहां इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी बोर्ड की कक्षाएं संचालित होती हैं. जहां काम के साथ साथ पढ़ाई करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि कक्षाएं सप्ताह में केवल 1 दिन रविवार को चलती हैं. समय सीमित है, इसलिए इच्छुक छात्र छात्राएं जल्द से जल्द नामांकन करा लें.

ये है फीस
समन्वयक डॉ. दिलीप प्रसाद ने बताया कि केओ कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर 3606 में जनवरी सत्र 2024 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन जारी है. इंटर में 45 % से कम अंक लाने वाले भी बीए – बी कॉम ऑनर्स में सीधे नामांकन ले सकते हैं. स्नातक की सालाना फीस 45 सौ से 5 हजार रुपए, जबकि स्नातकोत्तर में लगभग 9 हजार रुपए सालाना निर्धारित है. साथ ही स्नातक के द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में भी नामांकन ले सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित है, इसलिए इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द नामांकन करा लें. नामांकन ऑनलाइन के माध्यम से या कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर में भी आकर करा सकते हैं.

Tags: Education, Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *