इंटरनेट के जरिेए युवाओं को सिखाई खेती, इस मुहिम से जोड़कर बनाया सफल किसान

बिट्टू सिहं/अंबिकापुर. शहर से दूर स्थित सिलफिली गांव का एक युवक, दितेश रॉय, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 10,000 किसानों को सलाह और कोरियर के जरिए बीज पहुंचाने का काम कर रहे हैं. दरअसल, सूरजपुर जिले के सिलफिली गांव के निवासी दितेश रॉय ने लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग किया और वर्तमान में बेरोजगार युवाओं को कृषि से जोड़कर खेती के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है. इस अभियान का परिणाम है कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने में सफलता मिल रही है. आजकल हजारों युवाएं सफल किसान बनकर लाखों रुपए कमा रहे हैं.

वहीं, दितेश ने बताया कि मेरे गांव में इंटरनेट की सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन से पहले जियो ने गांव में टावर स्थापित कर दिया था. जिसके बाद ही उन्होंने 2 GB इंटरनेट डेटा को खेती के बारे में सीखने में खर्च किया. उन्होंने बताया कि आज हजारों युवा दितेश के वीडियो को देखकर सफल किसान बन रहे हैं.

हजारों युवा को मिला रोजगार

दितेश ने बताया कि यहां तक कि आजकल के युवा अक्सर वेब सीरीज और फालतू वीडियो को देखने का समय बर्बाद करते हैं, लेकिन मैंने कभी वेब सीरीज और फिजूल की वीडियो को नहीं देखा. इसलिए मुझे खुशी है बेरोजगार लोगों को कृषि से जोड़कर हजारों युवाओं को सफल किसान बनाने में मदद की है. आधुनिक खेती के माध्यम से हजारों युवा सफल किसान बने हैं. यह बात दर्शाती है कि दितेश ने देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों में नवाचारिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया है. वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में सफल हो रहे हैं और आज हजारों युवा एक सफल किसान के रूप में आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

Tags: Agriculture, Chhattisgarh New, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *