शिवपुरी. शिवपुरी शहर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शिक्षक पिता ने शुक्रवार को इसकी शिकायत कोतवाली सहित एसपी ऑफिस में दी. कोतवाली क्षेत्र के शिव शक्ति नगर के रहने वाले शिक्षक नगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उसका बेटा नितांत रघुवंशी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा है. वह कुछ रोज पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था.
शिक्षक ने बताया कि उसके बेटे ने पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी को एक सॉफ्टवेयर ऑर्डर किया था. इस सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए उसने छोटे-मोटे लेनदेन में क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते का इस्तेमाल किया था, लेकिन कंपनी के द्वारा उसे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध नहीं हुआ है.
रघुवंशी ने बताया कि इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते के द्वारा फ्री अप्रूव लोन के जरिये कुल 21.46 लाख रुपये की राशि काट ली गई. शिक्षक ने बताया कि बेटे के क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते में पहले 19 लाख का लोन पास कराने के बाद राशि को बेटे के ही खाते में डाला गया. फिर उस राशि को अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त बेटे के खाते में 2 लाख रुपये की राशि भी जमा थी. वह राशि भी ऑनलाइन निकाल ली गई है.
नगेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि बेटे के खाते और क्रेडिट कार्ड के साथ धोखाधड़ी कर जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है, उसकी जानकारी के साथ इसकी शिकायत एसपी सहित कोतवाली में दर्ज कराई है.
.
Tags: Mp news, OMG News, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 20:58 IST