इंजीनियरिंग छोड़ शुरू की खीरे की खेती, इस शख्स की सालाना आय जानकर लोग हैरान

आशुतोष तिवारी/रीवा. आज के दौर में खेती किसानी को लोग घाटे का सौदा समझते हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग खेती से दूरी बना रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंनी अपने मेहनत और लगन से खेती को लाभ का धंधा बनाया हुआ है. एक ऐसे ही किसान रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत बर्रेही गांव में हैं. किसान का नाम सलिल गौतम है. सलिल पूरी तरह से परंपरागत खेती को छोड़ चुके हैं. उनका कहना है कि परंपरागत खेती से इसे लाभ का धंधा नहीं बनाया जा सकता, इसकी जगह वैज्ञानिक खेती कर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है. किसान सलिल 5 एकड़ की जमीन में खीरे की खेती करते है.साल भर मेहनत कर तीन बार फसल तैयार करते है. इससे सालाना 14 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा रहे है.

30 वर्षीय किसान सलिल गौतम ने कहा कि 12 वीं के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कि पढ़ाई की थी. शुरुआती दौर में प्राइवेट नौकरी के लिए वह यहां वहां भटकते रहे. लेकिन स्थाई नौकरी नहीं मिली तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न पुश्तैनी खेती किसानी के काम को आगे बढ़ाया जाए. पहले तो उन्होंने परंपरागत खेती को ही चुना. शुरुआत में उन्होंने गेहूं और धान की फसल लगाई. उन्हें अच्छी उपज मिली. लेकिन कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही थी. इसके बाद वह लगातार कुछ अलग करने की कोशिश करने लगे. खेती में भी उन्हें अड़चनों से गुजरना पड़ा. पहले उन्होंने घाटा सहा. सही जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से खेती में मुनाफा नहीं हो रहा था. लेकिन उनकी जिद ने आज उन्हे मालामाल कर दिया. किसान सलिल उद्यान विभाग के अधिकारियों के संपर्क में आए. उन्हे वहीं मचान पद्धति और और टपक बूंद पद्धति से खीरे की खेती की सलाह मिली. इस पद्धति से खेती कर आज किसान मालामाल हो गए है.

एक एकड़ में कमा रहे एक लाख का मुनाफा
बर्रेही गांव में किसान सलिल गौतम 5 एकड़ की जमीन में मचान पद्धति से खीरे की खेती कर रहे है. एक एकड़ की जमीन में डेढ़ लाख रुपए की कमाई होती है. लेकिन 40 से 50 हजार रुपए खेती में खर्चा आता है. ऐसे में एक एकड़ में एक लाख का मुनाफा किसान परिवार कमा रहा है. इस तरह से 5 एकड़ की जमीन में औसत 14 से 15 लाख रुपए की खेती किसान परिवार के द्वारा की जा रही है. इनके यहां से निकले हुए खीरे मनगवा रायपुर मऊगंज और रीवा की सब्जी मंडियों में बेचें जा रहे है.

.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 16:22 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *