मोहम्मद इकराम/धनबाद. धनबाद के गौतम कुमार गुप्ता ने इंग्लैंड में जो किया, उस पर हर भारतीय खुश है. यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से मास्टर ऑफ साइंस इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने वाले गौतम ने डिग्री लेते वक्त तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ाया. उनको ऐसा करता देख वहां मौजूद अंग्रेज हैरान रह गए. वहीं भारतीय खुशी से झूम उठे.
दरअसल, गौतम अपनी जेब में तिरंगा लेकर डिग्री लेने के लिए मंच पर पहुंचे थे. मंच पर पहुंचकर उन्होंने जेब से तिरंगा निकाला और उसे लहराने लगे. यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे. गौतम ने कहा कि जब उन्हें डिग्री दी जा रही थी तब तिरंगा लहरा कर जो गर्व महसूस किया, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. अच्छा लगता है जब खुद को इस काबिल बना सकें कि आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर पाएं.
गौतम के घर पर खुशी की लहर
धनबाद के खरखरी बाघमारा के निवासी गौतम कुमार गुप्ता की प्रारंभिक पढ़ाई खरखरी माध्यमिक विद्यालय से हुई है. उन्होंने स्नातक रांची से किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए. गौतम ने मास्टर ऑफ साइंस इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई इंग्लैंड में तीन साल रहकर की. गौतम अपने जैसे युवाओं को यही संदेश दे रहे हैं कि जीवन में आगे बढ़ना है तो पहले अपना लक्ष्य साधें और हर परस्थिति में अपने देश को आगे रखें. देश का मान बढ़ाने में अपना योगदान दें. गौतम की इस सफलता से उनके माता-पिता काफी खुश हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 16:47 IST