नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से पहले टेस्ट में आमने सामने होंगे. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर बड़ी उम्मीद और स्ट्रेटजी के साथ उतरी है. खासकर उसकी बैजबॉल स्ट्रेटजी, जिसे टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचकारी माना जाता है. जिसने काफी हद तक टेस्ट क्रिकेट की तस्वीर बदल दी है. क्या इंग्लैंड को भारतीय सरजमीं पर भारत के ही खिलाफ बैजबॉल स्ट्रेटजी (Bazball Strategy) का फायदा मिलेगा. कह नहीं सकते. लेकिन भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह इसे लेकर रोमांचित हैं. बुमराह इंतजार कर रहे हैं कि इंग्लैंड बैजबॉल ट्राई करे और वे इसका फायदा उठाएं.
आईपीएल के जरिये टीम इंडिया में जगह बनाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट मैच को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट मानते हैं. बूम-बूम बुमराह द गार्डियन को दिए इंटरव्यू में कहते हैं, ‘टी20 क्रिकेट में आप लगातार स्लोअर बॉल डालकर विकेट ले सकते हैं, लेकिन टेस्ट मैच में नहीं. टेस्ट क्रिकेट में किस्मत के भरोसे जीत नहीं मिलती. यहां वही टीम जीतती है, जो बेहतर है. आप 20 विकेट किस्मत के दम पर नहीं ले सकते. मैं वॉइट बॉल क्रिकेट से बहुत खुश नहीं था, मेरे लिए रेड बॉल (टेस्ट मैच) ही बेस्ट है.’
India Playing XI: विराट की जगह टीम में कोई भी आए, बैठेगा बेंच पर! भारत की प्लेइंग इलेवन तय
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में बैजबॉल स्ट्रेटजी अपनाएगी. इस स्ट्रेटजी का मतलब हर हाल में आक्रामक होना है. इंग्लैंड की टीम खासकर बैटिंग में इसे आजमाती है और विकेट गिरते रहने के बावजूद बैटर डिफेंसिव नहीं होते. क्या भारत में इंग्लैंड की यह स्ट्रेटजी कारगर रहेगी. जसप्रीत बुमराह इस सवाल के जवाब में कहते हैं, ‘वैसे तो इससे अपना कोई लेना देना नहीं है. लेकिन एक गेंदबाज होने के नाते थोड़ा उत्साहित हूं. मेरे जैसे गेंदबाज के लिए यह अच्छा है.’
IND vs ENG: रिेंकू सिंह की किस्मत जागेगी या दिग्गज करेगा वापसी! कोहली को रिप्लेस करने के 4 दावेदार
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘एक बॉलर के तौर मुझे लगता है कि यह (बैजबॉल) मुझे गेम में हर पल बनाए रखती है. यदि वे इसी रणनीति पर आगे बढ़ते हैं और तेजी से खेलते हैं तो मुझे परेशान नहीं कर पाएंगे. मैं तो ऐसा होने पर और ज्यादा विकेट ले सकता हूं. मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि किसी परिस्थिति का फायदा उठाया कैसे जा सकता है. बतौर बॉलर इससे मैं हमेशा खेल में बना रहूंगा.’
.
Tags: India Vs England, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 10:29 IST