दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है, ऐसे में विद्यार्थियों को इस बात का डर हमेशा बना रहता है की कहीं वो फैल ना हो जाएं, लेकिन उन्हें बिलकुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं. 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं में अंग्रेजी विषय शामिल रहता है. इसलिए आज हमारे बीच मौजूद है इंग्लिश के एक्सपर्ट मनीष वर्मा जो आपको बहुत ही आसान सी ट्रिक बताएंगे, जिसे फॉलो करके कम समय में बेहतरीन परिणाम अर्जित कर सकते है.
खरगोन जिले की निजी श्री उमिया कन्या शैक्षणिक संस्था, मंडलेश्वर में पदस्थ इंग्लिश टीचर मनीष वर्मा ने कहा कि इंग्लिश एक ऐसा विषय है जिसका नाम सुनते ही बच्चे घबरा जाते है, लेकिन जितना कठिन विषय बच्चे इंग्लिश को मानते है, असल में वह उतना कठिन नहीं है. अगर पूरे फोकस के साथ इंग्लिश को पड़ा जाएं तो यह सबसे सरल विषय है. साल खत्म होने को है. अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है. इस बचे हुए समय का सदुपयोग करके ऐसे छात्र जिन्होंने पूरे साल बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की हो वह भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है जबकि जो छात्र सालभर से निरंतर पढ़ाई कर रहे है, वह भी इस ट्रिक को अपनाकर सौ फीसदी तक अंक ला सकते है. इसके लिए सबसे पहले तो सालभर जितना पड़ा है उसका रिवीजन करना बहुत जरूरी है. विषय ज्यादा है इसलिए सभी विषयों के लिए टाइम टेबल तैयार करें और फिर पढ़ाई करें.
ऐसे करें इंग्लिश की तैयारी
एक्सपर्ट मनीष वर्मा ने आगे कहा कि इंग्लिश की तैयारी के लिए सबसे पहले आंसिंग पैसेज पर फोकस करें. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना नहीं होता बस ध्यान से तीन बार पड़ेंगे तो उसी में प्रश्न के उत्तर मिल जाएंगे. दूसरा नोट्स मैकिंग जो 4 नंबर का आता है. इसमें सिर्फ एक हेडिंग,सब हेडिंग और एक टाइटल बनाना होता है, जो काफी आसान है. थोड़ी प्रेक्टिस करेंगे तो कर लेंगे. पिछले 2 सालो से एक लेटर एग्जाम में देखने में आ रहा है तो एक लेटर याद कर लें. 11वीं कक्षा में नोटिस पड़ चुके. 12वीं में यह सिमिलर ही होता है. 4-5 एडवर्टाइजमेंट जो हमेशा आते है उन्हे याद कर लें. इसके बाद ग्रामर में मॉडल्स, प्रिपोजिशन को रट्टा नहीं मारना है, सिर्फ अपने विवेक से समझे की इसमें से क्या आ सकता है. पैसेज, कविताएं, लेखकों के नाम याद कर लें. प्रश्न उत्तर के पीछे ज्यादा नहीं भागे, ग्रामर, आंसिंग पैसेज इत्यादि पर फोकस करेंगे तो आसानी से परीक्षा में सफल हो जायेंगे.
.
Tags: 10th exam, 12 Board Exam, Education, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 18:09 IST