आ गया बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, कब मिलेगी नौकरी, कितनी होगी सैलरी, सब कुछ जानें

Bihar Teacher Bharti: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने टीचर एक लाख 70 हजार से अधिक टीचर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर रहा है. इसके जरिए प्राइमरी, सेकेंडरी (नौवीं से 10वीं तक) और पीजीटी के 1,70,461 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. बिहार टीचर भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब आगे क्या होगा ? यह सवाल तो परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स के दिमाग में होगा. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.

बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स, ओबीसी को 36.5 फीसदी, एससी व एसटी को 34 फीसदी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 32 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं.

बीपीएससी लिखित परीक्षा पास होने के बाद क्या

बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब काउंसलिंग होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस दौरान कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स भी वेरीफाई किए जाएंगे. आयोग ने कहा है कि काउंसलिंग के समय बीपीएससी के वाटरमार्क के बिना कोई प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रकिया के बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा.

बिहार में सरकारी टीचर बनने पर कितनी मिलेगी सैलरी

प्राइमरी टीचर – 40630 रुपये प्रति माह. बेसिक पे 25000 रुपये है.
नौवीं-10वीं- 49630 रुपये प्रति माह. हाईस्कूल टीचर की बेसिक पे 31000 रुपये है.
पीजीटी (11-12वीं टीचर)-51130 रुपये प्रति माह. बिहार में पीजीटी टीचर की पे 32000 रुपये है.

ये भी पढ़ें
BPSC Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, 5 स्टेप्स में यहां तुरंत करें चेक
NCERT Books For UPSC : यूपीएससी के GS की करनी है तैयारी, तो पढ़ें NCERT की ये किताबें

Tags: BPSC exam, Exam Results, Government teacher job

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *