नई दिल्ली:
Bobby Deol Kanguva Villain Udhiran First Look: बॉबी देओल आज यानी 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. इसी बीच उनके साउथ की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से लुक की पहली झलक सामने आ गई है, जिसे देखकर फैंस की बोलती बंद हो गई है. वहीं फैंस का कहना है कि यह फिल्म देखने का इंतजार रहेगा.
यह भी पढ़ें
सूर्या की फिल्म कंगुवा से बॉबी देओल के किरदार उधिरन की पहली झलक शेयर किया गया है, जिसमें लंबे बाल, लोगों के बीच घिरे बॉबी देओल को फैंस देखकर हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा, रूथलेस, पॉवरफुल, और कभी ना भूलने वाला. दूसरे यूजर ने लिखा, पिछले पोस्टर्स से बहुत अच्छा है. तीसरे यूजर ने लिखा, एनिमल भी इसके आगे फीका लग रहा है.
Meet the deadliest antagonist #Udhiran from #Kanguva 🔥 pic.twitter.com/d5q14RUD9s
— Suriya Fans Club (@SuriyaFansClub) January 27, 2024
गौरतलब है कि इससे पहले एक्टर सूर्या ने कंगुवा की शूटिंग पूरी करने का अपडेट देते हुए एक नई तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘कंगुवा के लिए मेरा आखिरी शॉट. पूरी यूनिट पॉजिटिविटी से भरी हुई है. यह एक का अंत है और कई की शुरुआत है. सभी यादों के लिए डियर शिवा और टीम को शुक्रिया. कंगुवा बहुत बड़ा और खास है, आप सभी के इसे स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.’
बता दें, कंगुवा की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म का निर्माण तेजी से चल रहा है.