आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा रेलवे स्टेशन से आने वाले 2 मार्च से गोड्डा-गोमतीनगर साप्ताहिक ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. जहां गोड्डा रेलवे स्टेशन से दोपहर की 2:10 बजे ट्रेन संख्या 15089 खुलेगी और अगले दिन 7:30 पर गोमतीनगर पहुंचेगी. इसका शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें इस ट्रेन का उद्घाटन 24 मार्च को होना है. नियमित परिचालन के लिए गोड्डा से गोमती नगर की ट्रेन संख्या 15089 और गोमती नगर से गोड्डा ले लिए ट्रेन संख्या 15090 होगी. जिसका पहला नियमित परिचालन शनिवार 2 मार्च से शूरू होगा.
रेलवे ने ट्रेन के परिचालन व उद्घाटन परिचालन के लिए सभी स्तर से तैयारी पूरी कर ली हैं, जहां इस ट्रेन का परिचालन 2 मार्च से शुरू हो जाएगा, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन 24 मार्च को होना तय हुआ है. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. जहां गोमती नगर से यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार की शाम को 3:35 बजे पर गोड्डा के लिए खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:10 गोड्डा पहुंचेगी.
लोग बोले- अब आसानी से होंगे रामलला के दर्शन
ट्रेन तीन राज्यों को जोड़कर गोमती नगर लखनऊ तक चलेगी. इस रूट पर गोड्डा झारखण्ड से यह पहली ट्रेन है, जहां गोड्डा के अलावा दुमका हसडीहा, बांका, भागलपुर के लोगों को सबसे अधिक फायदा होने वाला है. गोड्डा से इस ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है, जिसको लेकर गोड्डा महागामा के सानू कुमार ने बताया कि इसी वर्ष अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुआ है, जिसकी उमंग लोगों में अब भी उतनी ही ज्यादा बरकरार है. इस ट्रेन के चलने से यकीनन हर सप्ताह सैकड़ों की संख्या में लोग अयोध्या रामलला के दर्शन को आसानी से पहुंच पाएंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Godda news, Indian railway, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Train
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 10:38 IST