मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक तरफा प्यार में नाकाम आशिक ने एक लड़की पर संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया. उसको यह घिनौना आइडिया एक फिल्म देखर आया था. वह फिल्मी कहानी को असल जिंदगी में सच करना चाहत था. युवती को इंजेक्शन लगाने के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपी लड़ने ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिर आरोपी ने पुलिस को हैरान करने वाली कहानी सुनाई.
आरोपी लड़के ने बताया कि उसने एमआर टीबी अस्पताल के दो सफाईकर्मियों से संक्रमित खून खरीदा था. उसने अपने दो साथी लोकेश कंडार और शैलेंद्र चंदेल के जरिए खून खरीदा था. लोकेश की पत्नी संगीता मेडिकल वेस्ट से संक्रमित खून का इंजेक्शन उठा कर लाई थी. इंजेक्शन को एक दिन फ्रिज में रख कर दूसरे दिन युवती को इंजेक्शन लगाया था. फिर आरोपी कोरी ने रोहन और आकाश को सुपारी देकर इंजेक्शन लगवाया था.
फिल्म देखकर बनाया प्लान
आरोपी लड़के ने तमिल फिल्म ”आई” देख यह पूरी साजिश रची थी. पीड़िता को इंदौर के धानगली इलाके में इंजेक्शन लगाया गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र, लोकेश और संगीता को गिरफ्तार कर लिया है. अभी रोहन और आकाश की तलाश पुलिस कर रही है. हर दिन की तरह 12 मार्च की शाम भी पीड़िता अपने ऑफिस का काम खत्म कर घर के लिए अपने दोपहिया वाहन से निकली थी.
तभी सराफा क्षेत्र में बाइक से आए दो युवकों में से एक ने उसकी कमर पर एक इंजेक्शन लगाया और भाग गए. अपने साथ घटित हुई अप्रत्याशित घटना की शिकायत पीड़िता ने सराफा पुलिस को की. साथ ही बताया कि किशोर कोरी नामक एक बदमाश लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Crime News, Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:14 IST