गुरुग्राम. गुरुग्राम की एक बेहद पॉश सोसायटी सुशांत लोक फेज 1 में कुत्तों को लेकर इंसानों में झगड़ा हो गया. मामला आवारा कुत्तों को खाना खिलाने का है. यहां दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे को चप्पल से पीटा, जबकि दूसरे पक्ष ने पहले पर गंभीर आरोप लगाए. घटना की सूचना सेक्टर 53 थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
सुशांत लोक फेज 1 के ई ब्लॉक में एक युवती चार साल से रह रही है. वो स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाती है. युवती ने बताया कि स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने पर पड़ोसियों को एतराज है. इसी बात पर पहले भी कई बार विवाद कर चुके हैं. आज जब वह स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी तो पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया और गाली गलौज करने लगे. आरोप है कि गाली गलौज का विरोध करने पर युवती को चप्पल से पीटा गया. युवती का कहना है RWA ने स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने की परमिशन दी हुई है उसके बावजूद भी उन्हें परेशान किया जाता है.
पड़ोसी के घर के सामने आवारा कुत्तों को खाना खिलाया
मामले में दूसरे पक्ष का कहना है युवती और उसकी साथी स्ट्रे डॉग्स को उनके घर के सामने खाना खिलाती हैं. इससे उनके घर के सामने गंदगी होती है. आने जाने में परेशानी होती है और कई बार, आवारा कुत्ते उनके घर में घुस आते हैं. ये डॉग उन्हें पहले काट चुके हैं. आज उन्होंने इन डॉग्स को अपने घर के सामने खाना खिलाने से मना किया तो युवती ने उन्हें धमकी देते हुए अपनी साथी को बुलाया और उन पर हमला कर कपड़े फाड़ दिए. आरोप है कि युवती ने उनके पति को गंभीर आरोपों में केस में फंसाने की धमकी दी है.
पुलिस से शिकायत
सूचना मिलते ही सेक्टर 53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्ट्रे डॉग्स को लेकर गुरुग्राम में घमासान न मचा हो. बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. इसके कारण दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे तक चले हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है.
.
Tags: Gurugram crime news, Gurugram Police
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 13:49 IST