मजबूत वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी सभी (सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल के दाम में मजबूती रही।
सस्ते आयातित तेलों से लगभग दोगुना दाम होने और बाजार में नये फसल की आवक बढ़ने के बीच मूंगफलीत तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती है। बुधवार रात को भी शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती रही थी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में नये फसल की आवक बढ़ने तथा सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले दाम लगभग दोगुना होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,785-5,835 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,850-6,900 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,305-2,590 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,830 -1,925 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,830 -1,940 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,875 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,875 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,850रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,275 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,325 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,985-5,085 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,785-4,885 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।