हाइलाइट्स
आलू के बोरों की तलाश कर पुलिस ने बड़े राज से पर्दा उठा दिया.
आलू के बोरों के भीतर छिपाकर रखी गई थी 50 लाख रु. की चीज.
पुलिस को शक हुआ तो तलाश और आगे बढ़ाई और राज खुल गया.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. कई बार पुलिस भी पसोपेश में पड़ जाती है कि सही क्या गलत क्या, सच क्या और झूठ क्या? जब तक किसी नतीजे तक पहुंचे तब तक अपराधी अपने काम को अंजाम देकर निकल जाते हैं. लेकिन कई बार अपराधियों के लिए पुलिस ‘तू डाल डाल तो मैं पात पात’ वाले हुनर से काम करती है और बड़े से बड़े मामले का उद्भेदन कर शातिर को गिरफ्तार कर लेती है. ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है.
दरअसल, आलू के बोरों को देखकर पहली बार में कोई भी क्या सोचेगा, यही न कि यह खाने के लिए किसी घर में काम आएगा या फिर होटल या फिर किसी फंक्शन में व्यंजन बनाने के लिए ले जाया जा रहा होगा. लेकिन, पुलिस की नजर इससे परे देखती है और वह इसकी तह तक जाती है. पुलिस ने जब अपनी तलाश आगे बढ़ाई तो राज परत दर परत खुलती गई और 50 लाख के छिपाए हुए खास सामान का खुलासा हुआ.
दरअसल, शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर अलग अलग तरीकों से शराब की तस्करी में लगे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके से आया है, जहां आलू के बोरे की ओट में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. मद्य निषेध पटना और कुढ़नी थाना की संयुक्त कार्रवाई में 576 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई है.
जब्त की गई शराब अनुमानित कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मामले को लेकर कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर आलू लदे हुए हैं और उसके बीच मे शराब कारोबारी कई काटून शराब की खेप ले जा रहे हैं. इसके बाद छापेमारी की गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
.
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 19:07 IST