आलू की मालामाल कर देने वाली किस्म हुई विकसित, अब इससे कम लागत में होगा बंपर मुनाफा

सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद. देश में आलू सदाबहार सब्जी है. किसान भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाते हैं. आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होता है. इन दिनों इसकी बुवाई के लिए किसानों को उन्नत किस्म के आलू बीज की आवश्यकता होती है. आलू से अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है, इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे समय पर अगर आपको तलाश है उन्नत आलू के बीज की तो फर्रुखाबाद के कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल ने ऐसी वैरायटी लेकर आए हैं जिससे अब किसान मालामाल हो सकते है. क्योंकि जहां एक तरफ कम लागत लगती है तो दूसरी ओर बंपर पैदावार भी होती है. इस आलू बीज से रोग मुक्त आलू मिलता है. जिससे किसानों की दवाई का भी खर्चा बचता है. ऐसे समय पर किसानों के लिए यह आलू बीज संजीवनी का कार्य करेगा.

कम लागत में बंपर उत्पादन देगी आलू की ये किस्म

कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल ने बताया कि कम लागत में आलू का उन्नत बीज मौजूद है जो की सभी तरह की भूमि पर आसानी से उग आता है. इसकी कीमत भी अधिक नहीं है जिससे किसानों की जेब पर खर्च भी कम पड़ेगा. वहीं यह अधिक सभी तरह के वातावरण तैयार हो जाता है. कुफरी मोहन 60 से 70 दिन में और कुफरी संगम आलू जो 90 दिन में यह आलू बिक्री के हो जाता है तैयार. वही बाजार में भी उसकी अच्छी खासी डिमांड बनी रहती हैं.

ये है आलू की अधिक पैदावार वाली उन्नत किस्में

उन्नत किस्म के आलू बीज के वैरायटी जो कुफरी संगम, कुफरी मोहन ये बीज जो कम लागत से एक एकड़ ने 350 पैकेट तक निकल आता है. इसकी खेती अक्टूबर और नवंबर का महिना में जाती है. खरीफ सीजन चालू है ऐसे में किसान की आलू की उन्नत किस्मों का चयन कर अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनों ले सकते हैं.

कैसे पहुंचे इस जगह

फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर में कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल टिशू कल्चर और एयरोपोनिक तकनीकी से आलू की किस्में तैयार करते हैं. इनके यहां पर बनी लैब में आलू तैयार किया जाता हैं. यहीं से देश के कई प्रदेशों के साथ ही नेपाल तक आलू के बीज किसान लेकर जाते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *