बिट्टू सिहं/सरगुजाः अगर आप किसी रोजगार की तलाश में हैं और आपके पास खाली पड़ी एक एकड़ ज़मीन है, तो आप आलू की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. सूरजपुर जिले के सिलफिली निवासी एक युवा किसान लगभग 10 साल से आलू की खेती कर रहा है और इससे बढ़िया मुनाफा कमा रहा है. किसान के मुताबिक हर साल 15-20 एकड़ ज़मीन पर आलू की खेती करता है और इस फसल की खेती मात्र ढाई माह की होती है, जिससे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.
युवा किसान कृष्णा विश्वास ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आलू खेती से बढ़िया कमाई की जा सकती है. इसका पूरा प्रोसेस मात्र दो से तीन महीने का होता है. एक एकड़ ज़मीन में करीब 120 क्विंटल आलू का उत्पादन होता है. सीजन में आलू की कीमत भी करीब 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से थोक मार्केट में बिक जाती है. एक एकड़ में लगभग 1लाख 20 हजार तक का मुनाफा कमा लेते हैं.
किसान कृष्णा ने बताया कि, एक एकड़ ज़मीन पर आलू की खेती करने में कुल 60-70 हजार रुपए का खर्च आता है. इस खेती को ड्रीप पाइप के जरिए करने से काफी लाभदायक होती है. फसल के हिसाब से समय-समय पर पानी मिल जाता है, और इस फसल की खेती के बाद पत्ते गोभी भी लगाए जा सकते हैं. इस तरह, एक सीजन में 2 फसल का लाभ उठाया जा सकता है.
कृष्णा ने बताया कि वह खेती करीब दस साल से खेती कर रहे हैं और इस काम में परिवार के अन्य सदस्यों का भी सहारा मिलता है. जब उनकी उम्र 20 साल थी, तब से उन्होंने कृषि कार्य से जुड़ गए थे. खेती कार्य को इसलिए चुना क्योंकि यह उनका खुद का काम है और इसमें वे स्वतंत्रता से काम कर सकते हैं. आलू की सीजन में वे उत्तर प्रदेश से आलू की बीज लाकर बेचते हैं, और इसमें भी अच्छी कमाई होती है. उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर इंतजार कर रहे लोगों के लिए खेती एक अच्छा विकल्प है और इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.
.
Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Farmer, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 21:37 IST