आलू की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, समस्याओं का होगा समाधान

अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज में किसानों की परंपरागत खेती आलू ही है. कन्नौज में लगभग सभी किसान आलू की खेती जरूर करते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से आलू की खेती में जिस तरह से लगातार रासायनिक तत्वों का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके चलते उसकी गुणवत्ता दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. इन्हीं कई समस्याओं के लिए किसानों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं को समाधान करने के लिए दो दिवसीय एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कृषि वैज्ञानिक किसानों की समस्या से उसका समाधान करेंगे.

आलू बुवाई के पूर्व एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आगामी 29 व 30 सितंबर 2023 को जनपद स्तरीय आलू गोष्टी व आलू प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में किया जाएगा. कन्नौज व आसपास के जनपदों के न्यूनतम 500 किसानों के यहां पर आने की व्यवस्था की गई है.

किसानों को दी जाएगी जानकारी

यह कार्यक्रम आलू किसानों के लिए होगा इसमें किसानों को उनकी सारी समस्याओं का समाधान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के द्वारा आलू के उन्नतशील प्रजातियां आलू बीज शोधन, आलू खेती को नवीनतम तकनीकी, जैविक खेती आलू में पोषक तत्व, रसायनों के संतुलित प्रयोग, कीट रोग का समेकित प्रबंध धन और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अनुप्रयोग आदि के विषय में किसानों को जानकारी दी जाएगी कार्यक्रम में आने के लिए उनको किसी भी तरह का कोई शुल्क या किसी तरह का कोई भी टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी.

किसानों की समस्याओं का होगा समाधान

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि किसानों की गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 व 30 सितंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में किया जाएगा. किसानों से संबंधित कई कार्यक्रम इस गोष्ठी में आयोजित होंगे. यहां पर किसानों की समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताया जाएगा. जो भी किसान यहां पर आना चाहता है वह आ सकता है.

Tags: Agriculture, Kannauj news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *