आलिया भट्ट ने की YRF के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री, इस साल शुरू होगी शूटिंग, मिला बड़ा अपडेट

Alia Bhatt YRF Spy Universe film revealed: दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बाद अब यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री भी हो गई है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री को लेकर कई महीनों की अटकलों के बाद यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने मंगलवार, 5 मार्च को फिक्की फ्रेम्स के दौरान इसे कंफर्म कर दिया है.

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) के बारे में लगातार पूछताछ के जवाब में यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय बिधानी ने खुलासा किया, ”मैं आपके साथ इंडस्ट्री का एक सीक्रेट शेयर कर रहा हूं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. इस साल फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइडेट हैं.” इस फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन इसमें आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी.

‘राजी’ में निभा चुकी हैं जासूस का किरदार
आलिया भट्ट 2018 में आई मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ में एक स्पाई का किरदार निभा चुकी हैं. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के 2008 में आए उपन्यास ‘कॉलिंग सेहमत’ पर आधारित थी. आलिया ने इसमें एक भारतीय लड़की का किरदार निभाया था, जो जासूसी करने के लिए पाकिस्तान जाती है.

क्या है YRF का स्पाई यूनिवर्स
वाईआरएफ का स्पाई यूनिवर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू हुआ था, जो साल 2012 में आई थी. इसके बाद 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ आई, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.  इसके बाद यशराज फिल्म्स साल 2019 में ‘वार’ लेकर आया, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इसके बाद 2023 में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ आई. इसी साल सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की ‘टाइगर 3’ भी आई. 

संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वार’ में नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में आलिया के अपोजिट रणवरी सिंह थे. संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट के साथ ‘लव एंड वार’ का ऐलान कर चुके हैं. यह एक लव टाइएंगल फिल्म है, जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *