विशाल भटनागर/मेरठ. कठिनाइयों के बीच भी जो डटकर अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे, ऐसे ही युवा नए मुकाम हासिल करते हुए इतिहास रचते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हैं. कुछ इसी तरह का इतिहास मेरठ के देवलोक निवासी अदिति गर्ग ने रचा है. जिन्होंने पीसीएस जे परीक्षा में 170 भी रैंक हासिल कर माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन किया है. उनकी यह सफलता इसलिए भी अहम है. क्योंकि उन्होंने जीवन में इतने उतार-चढ़ाव और कठिनाइयां देखी की मनुष्य टूट जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी वह अपने प्रयास में लगी रही.
पीसीएस जे परीक्षा में चयनित अदिति गर्ग ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक तंगी के बीच उनका मकान भी बिक गया. जिस वजह से जहां उनकी मां बीमार रहने लगी. वही पिता को भी इस दौरान दो बार हार्ट अटैक आया. जिसे कहीं ना कहीं परिवार के सामने और भी ज्यादा चुनौती खड़ी हो गई. जिससे उभरने के लिए घर परिवार को काफी समय लगा. लेकिन वह मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की विभिन्न पंक्तियों के सहारे इस कठिनाइयों के दौर में उम्मीद की रोशनी को जगाए रही, कभी ना कभी तो यह अंधेरा छटेगा और फिर रोशनी होगी.
यह भी पढ़ें : कमाल का एप! देश के किसी भी मंदिर में… घर बैठे करें पूजा, आप भी हो सकेंगे ऑनलाइन शामिल
पहली बार घर में बना कोई जज
पिता शिव प्रकाश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके लिए अनमोल रत्न है. वह बताते हैं उनकी चार बेटियां और एक बेटा हैं. जिनमें तीन बेटियों की शादी हो गई है. चौथे नंबर पर अदिति है. उनके खानदान में कोई भी आज तक इतने बड़े पद पर नहीं पहुंचा है. जो उनकी बेटी ने हासिल किया है. ऐसे ही उनके भाई आदर्श ने इस खुशी को बयां करते हुए कहते हैं कि अब उनके दोस्त ने बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी मां साधना गर्ग तो यह भी कहती है कि जब कठिनाइयों का दौर था. तो परिवार को हौसला देने में सबसे आगे अदिति ही रहती थी.
सरकारी स्कूल से हासिल की शिक्षा दीक्षा
अदिति गर्ग की अगर पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने राजकीय एडिट कॉलेज शांता स्मारक से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मेरठ कॉलेज में एलएलबी में एडमिशन लिया. इसके बाद एलएलबी की पढ़ाई पूरी करते हुए उन्होंने मेरठ कॉलेज से ही एलएलएम की भी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद में पीसीएस जे की तैयारी में लग गई.
बताते चले कि अभी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज के लिए जो परिणाम जारी हुआ था. उसमें मेरठ की इस बेटी ने 170 भी रैंक हासिल की है. अदिति की तीनों बहन जहां हाउस वाइफ की तरहससुराल में कमान संभाल रही है. वहीं उनका भाई बीए में अध्ययन कर रहा है.
.
Tags: Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 23:50 IST