नई दिल्ली:
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शैतान के ट्रेलर को देख कहा जा सकता है कि फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग दर्शकों के दिलों को जीने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला मुख्य भूमिका में हैं. इन सभी सितारों ने काम करने के लिए स्टारकास्ट ने अच्छी-खासी मोटी फीस ली है. ऐसे में हम आपको शैतान की पूरी स्टार कास्ट की फीस से रूबरू करवाते हैं.
यह भी पढ़ें
जानकी बोदीवाला
शैतान में जानकी बोदीवाला की एक्टिंग दिल दहला देने वाली हो सकती है. जिसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर से भी लगाया जा सकता है. शैतान में जानकी बोड़ीवाला अजय देवगन की बेटी का रोल कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
ज्योतिका
फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की बीवी के रोल में दिखाई देने वाली हैं. वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. ज्योतिका ने फिल्म शैतान के लिए 5 करोड़ रुपये लिए हैं.
आर माधवन
शैतान में आर माधवन का निगेटिव रोल देखने के मिलेगा, जो अजय देवगन की फैमिली को परेशान करेगा. इस फिल्म के लिए आर माधवन ने 10 करोड़ रुपये की फीस ली है.
अजय देवगन
यूं तो अजय देवगन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो मोटी फीस लेते हैं. चूंकि शैतान का बजट छोटा है ऐसे में उन्होंने अपनी फीस को भी थोड़ा काम किया है. अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
हालांकि इन सभी कलाकारों की फीस की किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबरों की मानें तो शैतान का कुल बजट 60 से 65 करोड़ रुपये है.