आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों का हंगामा

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाने में हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर उसे बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय बशीर खां उर्फ पहलवान के तौर पर हुई है।

उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और हिरासत में संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई।
उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा की गई मारपीट से उसकी मौत हुई है। मृतक के भाई जमीर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने से इनकार किया है।
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), बीसलपुर, सतीश शुक्ल ने बताया कि मृतक का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है।

उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आगे की कर्रवाई की जाएगी।
शुक्ल के अनुसार, खां के खिलाफ पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में संगीन अपराधों में करीब 20 मुकदमे पंजीकृत हैं जिसमें हत्या, जानलेवा हमला करना, गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।

वहीं, मृतक के भाई जमीर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, खां की पत्नी ने बृहस्पतिवार को बरखेड़ा थाने में अपनी पति के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसका किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है।

जमीर ने दावा किया कि शबाना की शिकायत के आधार पर बरखेड़ा पुलिस ने खां को बृहस्पतिवार देर रात बिलसंडा थाना क्षेत्र के पहाड़गंज गांव जाकर हिरासत में ले लिया।
आरोप हैं कि खां ने जैसे ही दरवाजा खोला, पुलिसकर्मियों ने उसे घर के बाहर खींच लिया और लात घूसे से उसे पीटने लगे।

पुलिस आरोपी को अपने साथ बरखेड़ा थाने ले गई।
जमीर ने दावा किया है कि थाने में उसके भाई के मुंह से खून निकल रहा था और वह हवालात में बेहोश पड़ा था।
इसके बाद आरोपी की मौत की खबर मिलते ही परिजन थाने पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने को कई थानों से पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया।
बरखेड़ा थाना पुलिस ने इस प्रकरण मे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर कहा कि आरोपी शातिर अपराधी था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *