आरा-सासाराम के यात्रियों के लिए खुशखबरी, हसन बाजार पर रुकेंगी यह तीन ट्रेन

रिपोर्ट-सच्चिदानंद
पटना. ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. पटना से खुलकर सासाराम को जाने वाली पटना सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन अब हसन बाजार पर भी रुकेंगी. पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर अब तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होने जा रहा है. इसकी मांग यहां के लोग काफी साल से कर रहे थे. आखिरकार इनकी मांग को रेलवे ने मान ली है. इससे यहां और आसपास के लोगों की पटना, आरा जैसे बड़े जिलों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

यह ट्रेनें रुकेंगी
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने इस हाल्ट पर 06 ट्रेनों का एक मिनट के लिए ठहराव दिया है.

-सासाराम से शुरू होकर पटना जाने वाली गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च 2024 से हसन बाजार हाल्ट पर रुकेगी. ये ट्रेन सुबह 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे रवाना हो जाएगी.

-पटना से खुलकर सासाराम जाने वाली गाड़ी सं. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर शाम 18.33 (शाम) बजे पहुंचेगी और वहां एक मिनट रुकते हुए 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

-आरा से खुलकर सासाराम जाने वाली गाड़ी सं. 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर सुबह 08.04 बजे पहुंचेगी और 08.05 बजे रवाना हो जाएगी.

-सासाराम से आरा जाने वाली गाड़ी सं. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर सुबह 11.26 बजे पहुंचेगी और 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

-पटना से सासाराम जाने वाली गाड़ी सं. 03673 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल 8 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर दोपहर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे रवाना हो जाएगी.

-वापसी में, गाड़ी सं. 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल 8 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर शाम 19.13 बजे पहुंचेगी और 1 मिनट रुककर शाम 19.14 बजे अपने अगले स्टेशन के लिए चल पड़ेगी.

Tags: Indian Railway news, Local18, Patna News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *