गुलशन कश्यप, जमुई: होली से ठीक पहले रेलवे ने रेल यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इसका फायदा किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मिल सकेगा. दरअसल, रेलवे ने एक ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है और इसे अब आरा की बजाय भोजपुर से चलाया जाएगा. जिसका फायदा किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाली रेलयात्रियों को तो मिलेगी ही, इसके अलावा जसीडीह-आसनसोल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्री भी इसका लाभ ले सकेंगे. दरअसल, रेलवे ने होली से पहले आरा-टाटा एक्सप्रेस को आरा की बजाय बक्सर से चलाने का निर्णय लिया है.
पहले दानापुर से चलती थी ट्रेन, अब जानिए नया रूट
हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन को अब बक्सर से चलाया जाएगा. ये ट्रेन बक्सर से रघुनाथपुर, डुमरांव, बिहिया होते हुए आरा पहुंचेगी और उसके बाद अपने समय अनुसार टाटा के लिए रवाना हो जाएगी. गौरतलब है कि पहले यह ट्रेन दानापुर से टाटा तक चलाई जाती थी.
पिछले साल रेलवे ने इसे विस्तारित करते हुए आरा से चलाने का निर्णय लिया था और अब इस ट्रेन को बक्सर से चलाया जाएगा. ऐसे में बिहार का मिनी शिमला कहे जाने वाले सिमुलतला से भोजपुर जाने के लिए अब लोगों को डायरेक्ट ट्रेन मिल सकेगी.
जानिए क्या होगी इस ट्रेन की टाइमिंग
रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतिदिन की भांति यह ट्रेन 8ः15 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलेगी और रात्रि 10ः50 पर बक्सर पहुंचेगी. वापसी के क्रम बक्सर से सुबह 3.30 प्रस्थान कर शाम को 5.20 मे टाटानगर पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ठहराव टाटा और आरा के बीच किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है. आरा के बाद यह ट्रेन बिहियां, रघुनाथपुर और डुमरावं स्टेशन पर रुकेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 11:00 IST