Aishwarya Rai Bachchan at Airport: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दोनों शनिवार देर रात मुंबई से पेरिस रवाना हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए गई हैं. वो एक ब्यूटी ब्रांड के एम्बेसेडर के तौर पर वहां दिखाई देंगी. मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही ऐश्वर्या आराध्या को लेकर कार से उतरीं, पैपराजियों ने उन्हें घेर लिया. ये देखकर ऐश्वर्या ने तुरंत आराध्या का हाथ पकड़ लिया और फिर पैपराजी को दोनों ने पोज दिए.
The sexy lady is all set to rock the Paris fashion week#AishwaryaRaiBachchan #PFW23 pic.twitter.com/nrtBbRfjay
— akshay raj (@akshayraj999) September 29, 2023
ऐश्वर्या बोलीं-गिर जाएंगे आप लोग
पैपराजियों दोनों की तस्वीरें क्लिक करने के लिए बेहद उतावले हो गए जिसे देखकर ऐश्वर्या ने उन्हें कहा, ध्यान से आप लोग गिर जाएंगे. इसके बाद दोनों एयरपोर्ट टर्मिनल में चली गईं और फोटोग्राफर्स को गॉड ब्लेस कहा. बता दें कि इस दौरान ऐश्वर्या ब्लैक स्वेटर, मैचिंग पेंट्स और शूज पहनी हुई थीं. उन्होंने कोट और बैग भी कैरी किया हुआ था. वहीं आराध्या ब्लू स्वेटर, ब्लैक पेंट्स और शूज पहनी हुई थीं. उन्होंने बैकपैक कैरी किया हुआ था.
अंबानी की गणेश चतुर्थी पूजा में दिखी थीं दोनों
इससे पहले पिछले हफ्ते, ऐश्वर्या और आराध्या को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में स्पॉट किया गया था. यहां दोनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर रखी गई पूजा में शिरकत की थी. इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट्स सलवार सूट में नजर आई थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आराध्या ने भी ख़ुशी-ख़ुशी पैपराजियों को पोज दिए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को मणि रत्नम की फिल्म पोंनियन सेल्वन 2 में नजर आई थीं जो कि हिट साबित हुई थी. इससे पहले उन्हें पोंनियन सेल्वन 1 में भी देखा गया था जिसमें उनके काम की तारीफ हुई थी.