आरक्षक ने कार से मचाया कोहराम, सड़क किनारे चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदा

रिपोर्ट-श्रीनिवास चौधरी

बालाघाट. बालाघाट के लालबर्रा में आज  देर शाम एक आरक्षक ने अपनी तेज रफ्तार कार से 3 लोगों को रौंद दिया. तीनों लोग सड़क किनारे बनी गुमठी पर चाय पी रहे थे. आरक्षक अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गुमठी में कार घुसा दी. इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये दुर्घटना लालबर्रा नगर मुख्यालय से 10 किमी. दूर स्थित घटोलगांव के पास हुई. देर शाम नेवरगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पर से चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे बनी चाय की गुमठी में घुसा दी. कार की चपेट में दुकान में बैठे 3 लोग आ गए. इनमें से 2 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

भारी पुलिस बल तैनात
इस हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण उचित मुवावजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें-Smuggling : नेपाल से बिहार के रास्ते भोपाल पहुंच रहे हैं मादक पदार्थ, 2 करोड़ की चरस ले जाते 3 पैडलर गिरफ्तार

माता पिता का चैकअप कराकर लौट रहा था
कार चालक पुलिस आरक्षक है जो सिवनी जिले के महिला थाना में पदस्थ है. गाड़ी में आरक्षक के माता पिता भी थे. उनका नागपुर में चेकअप कराने के बाद बहेगांव जा रहा था.

आरक्षक हिरासत में
दुर्घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गयी. गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे. इन लोगों ने दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई और मुवावजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनाती किया गया. पुलिस आरक्षक को लालबर्रा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Tags: Balaghat S12p15, Madhya pradesh latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *