आरक्षक की गाड़ी में लगी आग, शक में कर डाली ऐसी हरकत, हो गए सस्पेंड

उमेश मौर्य

बिलासपुर. अंधविश्वास में आकर लोग क्या कुछ नहीं कर जाते. कभी-कभी एक गलती की वजह से जिंदगी भर पछताना भी पड़ता है. कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भी सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे. दरअसल, एक पुलिसवाले की गाड़ी में आग लग जाती है. इस बात से वह काफी परेशान हो जाता है. आग लगने के पीछे की वजह जानने के लिए वह एक बाबा के पास पहुंच जाता है. फिर बाबा कुछ ऐसी बात बताते है कि वह एक युवक के साथ मारपीट तक कर जाते हैं. कोटा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

दरअसल, अंधविश्वास में आकर एक आरक्षक ने युवक से जमकर मारपीट कर दी. आरक्षक ने गाड़ी जलाने के संदेह में युवक से मारपीट की है. दरअसल, 24 जनवरी को गाड़ी में आग लग गई थी. फिर आरक्षक एक बैगा(बाबा) के पास पहुंच गया. बैगा से पूछ कर संदेह के आधार पर आरक्षक अमर संजय कुजूर ने युवक से मारपीट की.

ये भी पढ़ें: Love Story: प्यार को नहीं मिली मंजिल, बन गए देवता, अब लोग मांगते हैं मन्नत, वेलेंटाइन डे पर पढ़ें एक अधूरी प्रेम कहानी

आरक्षक निलंबित

इस बाद युवक ने एसपी के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की. पीड़ित का आरोप है कि उसे पाइप से मारा गया. इतना ही नहीं गला दबारक उसकी हत्या की भी कोशिश की गई. पीड़ित का आरोप है कि वारदात के दौरान आरक्षक और उनकी पत्नी दोनों नशे में थे. फिलहाल प्रभारी एसपी ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर जवाब मांगा है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *