मेरठएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ में जाहिदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर डॉक्टर द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के नाम पर 100 रुपए प्रति सदस्य की डिमांड कर रहा है। वायरल सीएमओ ने वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।
मेरठ के लोहियानगर स्थित जाहिदपुर में एक डॉक्टर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 100 रुपए प्रति कार्ड की मांग कर रहा है। डॉक्टर का कहना है कि राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के भी 100 रुपए व्यक्ति के हिसाब से लगेंगे। पीड़ित व्यक्ति पूछता है राशन कार्ड में नाम बढ़ाने का क्या चार्ज है.. इस पर डॉक्टर बोलते हैं बढ़वा लो सौ रुपए प्रति व्यक्ति लगेंगे।
डॉक्टर अभी कुछ नहीं करना अभी इंतजार करना पड़ेगा पर कार्ड बनाने के नाम पर 100 रुपए लगेंगे। डॉक्टर ने कहा कि 6 नाम के बाद पांच बढ़ेंगे रजिस्ट्रेशन करा लो शाम को आ जाना 100 रुपए लगेंगे। पीड़ित अगर हम अपने मां-बाप को राशन कार्ड में जुड़वाते हैं तो…डॉक्टर जुड़वा लो राशन कार्ड की वेबसाइट बंद है। 25 अक्टूबर तक कुछ नहीं हो सकता। पीड़ित राशन कार्ड में चार नाम है…डॉक्टर पहले तीन वाले बनेंगे फिर चार वाले बनेंगे और उसके बाद पांच वाले बनेंगे। डॉक्टर ने कहा कि पूरे यूपी में 6 करोड़ कैंडिडेट हैं सबको संतुष्ट करना है।
इस मामले में एक्शन लिया जाएगा
आयुष्मान कार्ड को लेकर डीएम दीपक मीणा ने प्रेस वार्ता कर जिले में आयुष्मान कार्ड फ्री बनाने की बात कही थी। डीएम के आदेश को भी डॉक्टर ने ताक पर रख दिया और खुलेआम कार्ड बनाने के नाम पर रिश्वत लेनी शुरू कर दी। सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा है कि वीडियो अभी संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जाएगी। मैंने कहा कि 20 हजार कार्ड हमारे रोज बन रहे हैं। पहली बार इस तरीके का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।