02
आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के अलावा लोगों का फ्री में विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है. आने वाले दिनों में विभिन्न जगहों पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना हेल्थ चेकअप कर सकता है. 27 सितंबर को कटघोरा, 4 अक्टूबर को पोड़ीउपरोड़ा, 9 अक्टूबर को करतला, 16 अक्टूबर को पाली, और 26 अक्टूबर को दीपिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस अभियान के तहत आयोजन किया जाएगा.