ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा. कोडरमा जिले में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच हर गांव हर वार्ड में चलाया जाएगा . इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा के रूप में तीन तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि आयुष्मान आपके द्वार में फ्रंटलाइन वर्कर सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और आयुष्मान मित्र द्वारा 17 से लेकर 19 तारीख तक गृह भ्रमण का कार्य किया जाएगा . इस दौरान जितने भी बचे हुए लाभार्थी हैं उनका आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा .
2 लाख 6 हजार लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
कोडरमा में आयुष्मान कार्ड कुल 5.48 लाख लोगों का बनना था जिसमें 3.42 लाख लोगो का आयुष्मान कार्ड बन चूका है शेष बचे 2.06 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भव: कार्यक्रम के दौरान बनना है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिनका आधार मोबाइल से लिंक होगा और राशन कार्ड और आधार कार्ड का सारा डाटा सही होगा उनका ही आयुष्मान कार्ड बन सकेगा .
अलग अलग तिथि में लगेगा आयुष्मान मेला
कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेला 20 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक अलग-अलग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा. इसके तहत आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड और मरीज का चयन और मरीज का इलाज किया जाएगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, मरकच्चो, कोडरमा, सतगावां में 30 सितम्बर, रेफेरल अस्पताल डोमचांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में 23 सितम्बर तथा सभी HWC और UPHC गुमो तथा फ़रिन्दा में 20,22,27 और 29 सितंबर 2023 को आयुष्मान मेला का आयोजन होगा.
2 अक्टूबर को होगा आयुष्मान कार्ड का वितरण
आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर 2023 को हर गांव, हर वार्ड में होगा इसमें ग्राम वाइज आयुष्मान कार्ड की सूची और आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान के तहत इलाज कहां-कहां किया जाता है और जितने मरीज का स्वास्थ्य मेला के दौरान इलाज हुआ है. इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी.
.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Local18
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 12:54 IST